अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर की साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था कारवाने खुलूस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुफ्ती मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कारवाने खुलूस द्वारा कमोबेश रोजाना आयोजित होने वाली नशसत पर अपने विचार व्यक्त किए और कारवाने खुलूस को एकता और साहित्य का केंद्र बताया। शिया इमाम जुमा मौलाना डा.सैय्यद मोहम्मद सियादत नकवी की अध्यक्षता में मोहल्ला मजापोता में बुधवार रात आयोजित कार्यक्रम में कारवाने खुलूस के अध्यक्ष महबूब हुसैन जैदी ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्था की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। महबूब हुसैन जैदी ने कहा कि हम रोज आपसी सद्भाव और एकता के साथ बैठते हैं और अपने साथियों को अपनी जिंदगी के मसाइल सुनाते हैं। यहां एक-दूसरे के विचारों और राय का सम्मान किया जाता है और ऐसा...