मोतिहारी, जून 17 -- मेहसी निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर मंजन छपरा गांव के निकट सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे मुज़फ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ आ रही शीत बसन्त के टी बस में एसटीएफ मोतिहारी व मेहसी पुलिस ने छापेमारी । जहां से पुलिस ने एक कारबाइन, दो मैग्ज़ीन,तीन कारतूस के साथ रेज़ा अहमद उर्फ बट्टिू उर्फ संजर अहमद(40) नामक अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही रही है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कई तथ्य सामने आयें है लेकिन फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। इस सम्बंध में चकिया डीएसपी सन्तोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मूल रूप से ग्राम ताजपुर ,थाना ताजपुर, ज़िला समस्तीपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह ग्राम भागदह,थाना सिघोल,ज़िला बेगूसराय में रह रहा ...