मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- तहसील क्षेत्र के गांव लालपुर गंगवारी में कारवां पुस्तकालय एवं संग्रहालय का रविवार को उद्घाटन हिंदी के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकारों ने फीता काट कर किया गया। कारवां पुस्तकालय एवं संग्रहालय लालपुर गंगवारी के संचालक डॉ मुहम्मद जावेद ने बताया कि युवा उत्कर्ष साहित्यक मंच की ओर से आयोजित राष्ट्रीय हिंदी समारोह के लिए जुटे साहित्यकारों में से डा मनोज रस्तोगी संचालक साहित्यिक मुरादाबाद,डॉ महेश दिवाकर डी लिट, डॉ. राजेश कुमार श्रयस लखनऊ, पर्यावरण विद नंदकिशोर वर्मा जलदूत लखनऊ से लालपुर गंगवारी गांव पहुंचे और कारवां पुस्तकालय एवं संग्रहालय का विधिवत् फीता काटकर उद्घाटन किया। वक्ताओं ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकों के संरक्षण पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति अपनी सम्पत्ति को संभ...