चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा शहर के कारमेल मीडिल स्कूल में मंगलवार को वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषद द्वारा यह कार्यक्रम आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में मीडिल स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। मौके पर चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रबंधक अभिषेक राहुल ने बताया कि स्कूली बच्चों ने बेकार मटेरियल से कलाकृतियां बनाया। जहां बच्चों ने सूखा कचड़ा से सजावट की कलाकृतियां बनाई। जिसमें मंगलग्रह, टेलीस्कोप, पनडुबी जहाज आदि बनाया। वहीं विजेता प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, सफाई पर्यवेक्षक अर्जुन रजक समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित...