नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- एनबीसीसी ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए एकल आधार पर पीबीटी में 35.44% और पीएटी में 39.49% की जबकि समेकित आधार पर पीबीटी में 23.42% और पीएटी में 25.22% की वृद्धि दर्ज की। निदेशक मंडल ने बैठक में कंपनी के वित्तीय परिणामों को अनुमोदित किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए 1851.90 करोड़ की तुलना में वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए 2093.52 करोड़ रुपये की प्रचालनों से एकल आय दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...