वाराणसी, अप्रैल 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आज के कारपोरेट जगत की मांगों के हिसाब से विद्यार्थी तैयार करने की जरूरत है। मौजूदा पेशेवर परिदृश्य में इसके अनुकूल शिक्षा, नैतिक नवाचार और उद्यमशीलता उत्पन्न करनी होगी। शिक्षण संस्थानों को इसके लिए तैयार हो जाना चाहिए। यह बात हाइरस्टेट टेक, साइबर साथी और इंकवैल्यू के निदेशक अरुण अनंत ने आईआईटी बीएचयू में दो दिवसीय करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे संस्करण के दौरान सोमवार को कही। उन्होंने बताया कि जिस तरह से बाजार की मांगें बदल रही हैं और नित नए प्रयोग किये जा रहे हैं, विद्यार्थियों को उनके हिसाब से ढालना होगा। विषय विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज के छात्र को बहुआयामी होना पड़ेगा। इससे ही उनका करियर संवरेगा और समग्र छात्र विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि करियर विकास के तकनीकी और गैर-त...