मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कालीन निर्यातको की मांग और वर्तमान स्थिति (टैरिफ) को ध्यान में रखते हुए परिषद् के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने इंडिया कारपेट एक्सपो में भाग में लेने वाले कालीन निर्यातकों के लिए विशेष छूट देने का फैसला किए है। परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालय, कारपेट एक्सपो मार्ट, भदोही में प्रशासनिक समिति की बैठक में 49 वें इंडिया कारपेट एक्सपो के आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल ने कहाकि वर्तमान बाजार स्थिति और निर्यातकों के हितों को ध्यान में रखते हुए, समिति ने स्टॉल बुकिंग शुल्क में Rs.2000 (दो हजार रुपये) की कमी करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सभी निर्यातकों के लिए एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इंडिया कारपेट ...