मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चार दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में एक कारपेंटर को लूट कर भाग रहे लुटेरों की बरामद अपाची बाइक भी चोरी की निकली। अक्टूबर में वह अपाची खबरा से चोरी की गई थी। मीनापुर के रहने वाले बाइक मालिक ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जानकारी हो कि चार दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने कारपेंटर से बाइक और बैग लूट लिया था। पुलिस ने जब पीछा किया तो दो लुटेरा अपना अपाची बाइक छोड़ कर फरार हो गया था। उसे पुलिस ने जब्त किया था। एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था। इस दौरान नंबर प्लेट से वाहन की पहचान की। सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि लुटेरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...