हरदोई, मार्च 3 -- अतरौली। ग्राम नयाखेड़ा में एक कारपेंटर के घर का ताला तोड़कर करीब आठ लाख के जेवर और नगदी चोरों ने पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच में लगी है। नयाखेड़ा मजरा बहुती निवासी कारपेंटर लालजीत शर्मा ने बताया कि उसके दोनों लड़के राजेश और राजू अपने-अपने पत्नियों, बच्चों के साथ लखनऊ में रहकर कारपेंटर का काम करते हैं। दोनों बहुओं मीना और गीता का जेवर घर पर रखा था। पत्नी सावित्री का जेवर भी था। कुछ दिन पहले एक जमीन और पेड़ बेचा था। उसका बचा रुपया भी बक्से में रखा था। 28 फरवरी को पति-पत्नी अपनी बेटी के यहां स्लेप डलवाने ग्राम लोंहगापुर गए थे। घर में ताला पड़ा था। सोमवार की सुबह नौ बजे जब दंपति बेटी के यहां से लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताल टूटा पड़ा था। अन्दर जाकर देखा तो सब सामान बिखरा पड़ा था। बक्से का ताला तोड़कर जेवर दो हार, दो बेहसर, दो ...