संभल, मई 2 -- बहन के प्रेम संबंधों से नाराज युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीम जुटी हैं। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन आरोपी फरार है। थानाक्षेत्र में तुर्तीपुरा इल्हा निवासी अमान (19वर्ष) दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था। अमान का मोहल्ले की युवती से कुछ समय से प्रेम-संबंध चल रहा था। युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम-संबंधों के बारे में जानकारी हुई, तो युवती के भाई अफसान ने हिदायत दी, तो परिजनों ने अमान को दिल्ली भेज दिया। मंगलवार शाम को अमान घर के बाहर खड़ा था, तभी अफसान वहां पहुंचा और अमान से कहासुनी हो गई। गुस्से में तिलमिलाया अफसान घर पहुंचा औ...