मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कारतूस और मादक पदार्थ गांजा बरामदगी मामले में फरार सप्लायर मो. अलाउद्दीन उर्फ मुन्ना ने बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। विशेष कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एक सप्ताह पहले 20 नवंबर को दोपहर में जिला आसूचना इकाई (डीआईयू) व काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने लेनिन चौक के पास मझौलिया रोड स्थित उसके घर पर छापेमारी कर 35 कारतूस और पौने दो किलो गांजा जब्त किया था। पुलिस ने उसकी पत्नी अफसाना परवीन और उसके बेटा मो. सोहेल को गिरफ्तार किया था। दोनों अभी जेल में बंद है। दोनों से पूछताछ में मो. अलाउद्दीन का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने उसके कांटी स्थित पैत...