पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खगड़िया समाहरणालय के क्लर्क की सांठगांठ से मुर्दे के नाम पर पूर्णिया के गन हाउस से कारतूस खरीदा गया। इसमें हथियार तस्कर भी खगड़िया जिले से संबंधित है। पुलिस ने मामले में एक बात साफ कर दिया है कि क्लर्क का सीधा संपर्क हथियार तस्कर के साथ था। परन्तु तस्करों के पूर्णिया के गन हाउस से गोली खरीदने के मामले में अभी पेंचीदगी शेष है। मसलन खगड़िया के तस्कर के द्वारा कारतूस खरीददारी का यह खेल महज इत्तेफाक था या इसमें विशाल गन हाउस के संचालक इंद्रजीत कुमार ने कुछ और इन्द्रजाल रच रखा था, इस बात को समझने के लिए पुलिस अब हाजीपुर में गिरफ्तार हथियार तस्कर सोना बाबू को रिमांड पर लेकर पूर्णिया पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है। उसे रिमांड पर लिए जाने को लेकर चल रही पूर्णिया पुलिस की प्रक्रिया की बात ...