खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया। नगर संवाददाता पिछले दिनों कलेक्ट्रेट के सामान्य शाखा में पदस्थापित कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई करते हुए डीएम नवीन कुमार सिंह ने उसे गुरुवार को बर्खास्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कारतूस तस्करी मामले में एसटीएफ व पूर्णिया पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद डीएम नवीन कुमार सिंह ने कार्रवाई की है। बीते दिनों पूर्णिया पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मृतक लाइसेंसधारी के नाम पर कारतूस के उठाव यानि कारतूस तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से उस पर कार्रवाई के लिए विभागीय प्रक्रिया अपनाई गई। अविनाश कुमार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशान सोसायटी के तहत अनुबंध पर बहाल कार्यपालक सहायक थे। इधर विशेष कार्य पदाधिकारी तेजनारायण सिंह ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई क...