औरैया, दिसम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। जिले में एनआईए की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप कारोबारी कमलकांत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें कारतूस तस्करी और अवैध गतिविधियों से जुड़े मामले शामिल हैं। आरोपी के बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई में एनआईए ने शत्रुघन शर्मा उर्फ लाला को भी अपने साथ लेकर औरैया आई। पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के नक्शे कदम पर कारतूस तस्करी का रिक्रिएशन किया, जिसमें तस्करी के पूरे जाल को विस्तार से फिर से स्थापित किया गया। इस दौरान आरोपियों ने वारदात के समय अपनाए गए रास्तों और हथियारों के इस्तेमाल की जानकारी दी। रविवार को एनआईए की टीम गिरफ्तार शत्रुघन शर्मा के साथ औरैया पहुंची। पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने उनके साथ घटनास्थल पर रीक...