मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही गांव से रविवार सुबह करजा पुलिस ने मो. नईम के पुत्र मो. सुहैल (19) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो कारतूस, चोरी की बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि युवक को उसके घर के समीप से पकड़ा गया है। पूछताछ में युवक ने कबूला कि उसने गांव के ही मंतन कुमार से कारतूस खरीदा था। उसका अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। सुहैल और कारतूस बेचने वाले मंतन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुहैल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मंतन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...