मेरठ, मई 12 -- स्वाट टीम के साथ मवाना पुलिस ने रविवार को सठला गांव में तलाशी अभियान चलाया। करीब 12 घरों में तलाशी ली। गांव को छावनी में तब्दील देख ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। स्वाट टीम ने गांव सठला और मवाना में दबिश देकर तीन आरोपियों शारिब, उवैद और हैदर खान को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसी प्रकरण में रविवार शाम सीओ सौम्या अस्थाना द्वारा स्वाट टीम के साथ सठला में तलाशी अभियान चलाया गया। गांव के एक दर्जन घरों में तलाशी ली गई। करीब ढ़ाई घंटे चले अभियान में टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। कई घरों के ताले लगे मिले तो अन्य घरों में महिलाएं ही मिली, जिनसे टीम द्वारा पूछताछ की गई। थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे शाकिर, कदीम, जोनी, अहद, भूरा की तलाश में अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...