बुलंदशहर, जनवरी 29 -- कोतवाली देहात पुलिस ने लाइसेंसों की मदद से कारतूस खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से लाइसेंसी पिस्टल, डीबीबीएल गन(डबल बैरल ब्रिच लोडिंग गन), राइफल, तमंचा और अलग-अलग बोर के 203 कारतूस बरामद किए हैं। लाइसेंसी पिस्टल के साथ पकड़े गए आरोपी द्वारा अपने भाइयों के शस्त्र लाइसेंसों से भी कारतूस खरीदकर उन्हें बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एएसपी रिजुल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोतवाली देहात की एक पुलिस टीम मंगलवार रात भूड़ चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि कुछ बदमाश अवैध असलाह एवं कारतूसों को ...