देहरादून, अप्रैल 4 -- नगर निगम की कारगी स्थित डंपिंग साइट पर भारी मात्रा में कूड़ा डंप हो रहा है। यहां आसपास रहने वाले लोगों को कूड़े की दुर्गंध उठने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। निगम ने जल्द समस्या का समाधान नहीं करवाया तो आंदोलन करेंगे। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शुक्रवार को मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात के दौरान कही। कारगी डंपिंग साइट से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट तक भेजने का काम निगम ने सनलाइट कंपनी को सौंपा है। यहां प्रतिदिन चार सौ मीट्रिक टन के आसपास कूड़ा लाया जा रहा है। लेकिन पर्याप्त डंपरों की व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी मात्रा में कूड़ा साइट पर ही डंप पड़ा है। हजारों मीट्रिक टन कूड़े का ढेर लगने से आसपास के आबादी ...