देहरादून, फरवरी 21 -- कारगीचौक के चौड़ीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। इस चौक पर लालपुल की तरफ से जाने वाले ट्रैफिक के लिए लेफ्ट टर्न फ्री किया जाएगा। इससे यहां जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने इसके लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। लालपुल से कारगी चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण हो चुका है। लेकिन कारगी चौक पर अभी भी ट्रैफिक थम रहा है। यहां लेफ्ट टर्न फ्री नहीं हो पा रहा है। जिस कारण लालपुल की तरफ से रिस्पना की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को चौक रुकना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड अब इस समस्या का समाधान करने जा रहा है। इसके लिए चौक पर सड़क का और चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिशासी अभियंता प्रवीण कंडवाल ने बताया कि चौड़ीकरण की जद में दोनों तरफ छह दुकानें आ रही ...