चमोली, नवम्बर 27 -- नारायणबगड़ विकासखंड के सिमली गांव निवासी कारगिल शहीद सती सती की प्रतिमा का अनावरण थराली विधानसभा से विधायक भूपाल राम टम्टा ने बुधवार को किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। नारायणबगड़ विकासखंड के सिमली गांव निवासी कारगिल सतीश चन्द्र सती का जन्म 5 अप्रैल 1975 को ग्राम सभा सिमली के भौरेंधार तोक में हुआ था,अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटे सतीश चन्द्र सती के पिताजी पेशे से एक किसान और माता श्यामा देवी गृहणी थी,बचपन से ही खेल एवं अभिनय कला में पारंगत रहे सतीश चन्द्र सती इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद 26 फरवरी 1997 को भारतीय सेवा में सैनिक के रूप में चयनित हुए और अपनी ट्रेनिंग पूरी होने के उपरांत 17 गढ़वाल राइफल्स में भारतीय सेवा को सेवाएं देने लगे, तभी कारगिल का युद्ध शुरू हो गया और 17 ग...