हापुड़, दिसम्बर 5 -- क्षेत्र के गांव लुहारी में सात दिसंबर को होने वाले कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को सिंभावली स्थित राठी फार्म हाउस में बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव शिव कुमार त्यागी ने बताया कि भव्य आयोजन में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री जयंत चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, वरिष्ठ समाजसेवी तथा आयोजन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, अतिथि सत्कार, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा मीडिया समन्वय सहित सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों और समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि समारोह पूरी गरिमा और सुचारु ...