चाईबासा, सितम्बर 14 -- चाईबासा। उरांव समाज रक्तदान समूह चाईबासा के तत्वाधान में कारगिल शहीद राम भगवान केरकेट्टा के पूण्य स्मृति में एक वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अतिथि प. सिंहभूम के उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन सुशांतो कुमार माझी और उपाधीक्षक डा. शिवचरण हांसदा के द्वारा शहीद के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया गया। साथ में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, सदस्या राजश्री सवैया उपस्थित रहीं l शहीद राम भगवान केरकेट्टा के शहीद दिवस पर उरांव समाज के द्वारा पोस्ट ऑफिस चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए एवं श्रद्धांजलि सभा की l विदित हो कि कारगिल युद्ध के दौरान 13 सितम्बर 1999 को राम भगवान केरकेट्टा शहीद हो गए थे। उन्हें श्रद्...