भागलपुर, जुलाई 3 -- नवगछिया। निज संवाददाता। कारगिल युद्ध के वीर शहीद हवलदार रतन कुमार सिंह को उनकी शहादत दिवस पर उनके ग्राम तिरासी स्थित स्मारक स्थल पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीद के परिजनों के साथ-साथ गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। शहीद रतन सिंह के ज्येष्ठ पुत्र रूपेश कुमार सिंह, जो वर्तमान में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तिरासी में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं, ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिता की शहादत हम सबके लिए गर्व का विषय है। उनका बलिदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, स्थानीय शिक्षकगण, ग्रामीण जन, युवा वर्ग एवं स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीद को नमन किया। कार्यक्रम का उद...