गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के परिसर में बुधवार को 10 वां आर्मड फोर्सेज वेटरंस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कारगिल शहीद की चार पत्नियों और वीरता पुरस्कार से जनपद के सम्मानित पांच पूर्व सैनिकों एवं 15 शहीद सैनिकों की पत्नियों तथा पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इसमें 100 से अधिक पूर्व सैनिक एवं आश्रित उपस्थित रहे। संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने किया। इस दौरान विनोद कुमार, बालकृष्ण सिंह यादव, विनोद त्रिपाठी, हरिहर यादव, हीरालाल, मुन्नी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...