बुलंदशहर, जुलाई 27 -- कारगिल विजय दिवस पर नगर स्थित शहीद स्तंभ व गांव गरहरा के कारगिल शहीद धर्मेंद्र सिंह चौहान की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। क्षत्रिय महासभा द्वारा शहीद के परिजनों को सम्मानित किया। विजय दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव व कार्यकर्ताओं ने गांव गरहरा स्थित धर्मेंद्र सिंह चौहान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ज्ञानेंद्र राघव कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें सिखाता है कि देश की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है। हमें धर्मेंद्र सिंह चौहान के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की रक्षा व सुरक्षा के संकल्प लेना चाहिए। क्षत्रिय महासभा ने शहीद की माताजी मुन्नी देवी व भाई सत्येंद्र सिंह चौहान को म...