मेरठ, जून 15 -- मेरठ। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ को लेकर शनिवार को सेना के अधिकारी बिजनौर के फीना गांव पहुंचे और कारगिल शहीद नायक अशोक कुमार के परिजनों से मिलकर स्मृति चिह्न भेंट किया। परिवार की समस्याओं को जाना। साथ ही कहा कि भारतीय सेना कारगिल शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है। भारतीय सेना कारगिल विजय दिवस को लेकर शहीदों के घर-घर पहुंचकर वीर सैनिकों के परिजनों, वीर नारियों से मिलकर अपना संदेश दे रही है। देश के नागरिकों को संदेश दिया जा रहा है कि वीर सपूतों ने अदम्य साहस और शौर्य की पराकाष्ठा दिखाते हुए मां भारती के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन सभी वीर सेनानियों के घर-घर जाकर भारतीय सेना सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर रही है। शनिवार को सेना की ओर से नायब सूबेदार सुखदेव राज और उनके साथी बिजनौर जिले के फीना गांव...