देहरादून, जून 30 -- देहरादून। 26वें कारगिल विजय दिवस को देखते हुए सेना की ओर से क्लेमनटाउन में शहीदों को याद किया गया। आयोजन में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल हुए। भारतीय सेना की ओर से एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत नायब सूबेदार सुधीर चंद्र और उनके अन्य साथी 10 गढ़वाल राइफल्स से कारगिल में शहीद हुए नायक धरम सिंह आवास पर पहुंचे। यहां उनकी पत्नी अनुसूया देवी से मिलकर सम्मान चिन्ह दिया और कुशलक्षेम भी पूछी। इस मौके पर अनुसूया देवी ने कहा कि आज भी भारतीय सेना सहयोग के लिए उनके साथ खड़ी है। जिसका उन्होंने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...