पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कारगिल विजय की 26 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहीद रतन सिंह के परिवार को भारतीय सेना की ओर से उनके घर पर आकर सम्मानित किया गया। सेना की चार सदस्यीय टीम ने शहीद हवलदार रतन सिंह के पूर्णिया स्थित आवास पर पहुंचकर प्रशस्ति पत्र आदि से उनके परिजनों को सम्मानित किया। शहीद रतन सिंह के छोटे पुत्र मंजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम में सूबेदार ए दास, टीआईएफसी राकेश ठाकुर, हवलदार रंजीत सिंह एवं हवलदार अजय मिश्रा शामिल थे। टीम में शामिल फौजियों ने बताया कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है। इस बार कारगिल लड़ाई के शहीदों के घर- घर जाकर उनके परिजनों को स्मृति चिन्हों आदि प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। सम्मान के इस क्षण में शहीद के दोनों पुत्र रूपेश कुमार एवं मंजेश कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य भाव...