पिथौरागढ़, मई 20 -- पिथौरागढ़। कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हुए कुंडल सिंह बेलाल को पुण्यतिथि पर लोगों ने याद किया। ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यावरण एवं पर्यटन जन कल्याण संस्थान की ओर से बिलई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कारगिल युद्ध में कुंडल ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपनी जान भारत माता के लिए कुर्बान कर दी। कहा कि उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। यहां संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रशासक पूजा बोहरा, पूर्व सैनिक जीवन सिंह बेलाल, गंगा सिंह, मान सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...