मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर। कारगिल के शहीद नायक सुनील कुमार सिंह की पत्नी मीना देवी को सेना सम्मानित करेगी। कारगिल ब्रिगेड शुक्रवार को उनके न्यू पुलिस लाइन स्थित श्रीराम नगर स्थित आवास पर उन्हें सम्मानित करेगी। मालूम हो कि कारगिल युद्ध के दौरान सियाचिन के ग्लेशियर में मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के फंदा निवासी नायक सुनील कुमार सिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए खाई में चले गए थे। लंबे समय के बाद उनका बर्फ में दबा शव मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...