गाजीपुर, जुलाई 26 -- गाजीपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद इश्तियाक खान के मजार पर ग्राम वासियों और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नदीम खान, भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय, मासूम सिद्दीकी, जुनैद मास्टर और जुबेर प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों और परिजनों ने ब्लॉक प्रमुख को मजार के सुंदरीकरण के लिए एक पत्रक दिया। ब्लॉक प्रमुख आनंद राम मुन्ना ने सभी ग्राम वासियों के सामने वादा किया कि जल्द से जल्द मजार के सुंदरीकरण का काम कराया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उनका आभार प्रकट किया। कारगिल शहीद इश्तियाक खान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनकी शहादत को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। गाजीपुर में कारगिल श...