नोएडा, जुलाई 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दुजाना गांव में संकल्प संस्था ने गांव के भूतपूर्व सैनिकों के साथ पौधारोपण करते हुए युद्ध मे शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध मे देश के वीर जवानों ने ऑपरेशन विजय के तहत अदम्य साहस व शौर्य दिखाते हुए दुश्मन को पराजित किया। हमे अपने वीर जवानों व अपनी सेना पर गर्व है।भूतपूर्व सैनिक समिति दुजाना के अध्य्क्ष प्रधान ब्रह्म सिंह नागर ने बताया कि मई से जुलाई माह तक चले कारगिल युद्ध मे लगभग देश के 500 वीर सैनिकों व जांबाज अफसरों ने अपनी शहादत दी। समाजसेवी मास्टर मौजीराम नागर ने कहा कि देश हमेशा इन शहीदों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक समिति स...