रुद्रप्रयाग, जुलाई 26 -- कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करने के साथ अपना सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में शौर्य दिवस आयोजित किया गया। रुद्रप्रयाग जनपद के तीन कारगिल शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 6 ग्रेनेडियर बटालियन के सेना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भावुक माहौल रहा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय रुद्रप्रयाग के सहयोग एवं पूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे से शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ। जबकि इसके बाद अधिकारियों, शहीदों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जनपद के वीर जवान शहीद सुनील दत्त कांडपाल, शहीद भगवान...