मधेपुरा, जुलाई 27 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि7 मधेपुरा कॉलेज में एनसीसी के बैनर तले कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर भारतीय के लिए सरहद पर डटे अपने जवानों के संघर्ष को सलाम करने का दिन है। कारगिल विजय भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के जवानों की असाधारण वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। एनसीसी कैडेट्स को जवानों की कुर्बानी और फतह से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेजर डॉ. गौतम कुमार ने कहा कि इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे। कारगिल विजय दिवस हर दौर में भारतीय सेना के उपलब्धि पर देशवासियों को गर्व का अहसास देगा। मौके ...