हरिद्वार, जुलाई 26 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन कर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कारगिल बलिदानियों के आश्रितों को महाविद्यालय में निःशुल्क शिक्षा की भी घोषणा की। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक सेना में अपनी सेवायें देकर तरक्की का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर डॉ. विनय थपलियाल, कार्यालय अध्यक्ष श्मोहन चन्द्र पांडे, डॉ. मन मोहन गुप्ता, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, वैभव बत्रा, डॉ. शिव कुमार चौहान, रिंकल गोयल, डॉ. रिचा मिनोचा, डॉ. लता शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, विनीता चौहान, डॉ. मीनाक्षी, डॉ.पल्लवी, डॉ. यादवेंद्र...