अमरोहा, जुलाई 26 -- युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी के संयोजन में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के गांव छावी में शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान काव्यांजलि कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। 19 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कवि डा.अंजू सिंह, गौरव चौहान, स्वयं श्रीवास्तव, प्रियंका राय, मोहित शौर्य, अपूर्व विक्रम शाह, सुनहरी लाल आदि कवि शामिल रहे। अभिनय चौधरी ने सभी का आभार जताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सुमित चौधरी समेत अन्य जिलों से आए रालोद पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...