शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, शाहजहांपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन कर शहीदों के बलिदान को नमन किया गया। कार्यक्रम में शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर देशभक्ति का भावपूर्ण माहौल बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के शौर्य की मिसाल है। हमारे वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी, देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि सांसद अरुण सागर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर भारतीय के भीतर देश सेवा की प्रेरणा जगाता है। कार्यक्रम के संयोजक आशीष वर्मा रहे। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए सपूतों के परिजनों को भाज...