बागपत, जुलाई 27 -- कारगिल विजय दिवस के मौके पर शनिवार को बिनौली गांव में कारगिल शहीद पदम सिंह धामा को ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। बिनौली में शहीद पदम सिंह धामा की शहादत को याद करते हुये ग्रामीणों उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधान उपेंद्र धामा ने कहा सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर देश की सुरक्षा की थी। इसके साथ ही आज भी भारतीय सेना सीमाओं पर अपनी सेवा देकर देश की रक्षा कर रही हैं। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों श्याम सिंह, सोराज सिंह, डॉ. निखिल धामा, उदयवीर सिंह, मंगल सेन, कुलवीर धामा, अनिल धामा,विनीत धामा, टोनी धामा, चेनपाल धामा, अशोक धामा आदि शामिल रहे। उधर जिवाना गुलियांन में शहीद जितेंद्र सौलंकी, सिरसली में शहीद हवलदार यशवीर सिंह को भी ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की...