एटा, जुलाई 26 -- कारगिल विजय दिवस पर इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट ने शनिवार को आगरा रोड स्थित यशराज मैरिज होम में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल एसके सिंह, हेल्थ केयर कमेटी प्रदेश सचिव मेजर डा. आशीष शाक्य ने मां भारती के चित्र पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्जवलन कर कारगिल शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। कार्यक्रम में हेल्थ कमेटी की ओर से भेजी गई सिलाई की मशीन मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं को प्रदान की। सिलाई मशीन प्राप्त करने वालों में राममूर्ति, ज्ञानवती, ममता देवी, नारायण देवी, चंद्रप्रभा, गीता देवी, नीलम शर्मा को कौशल विकास के लिए देकर प्रोत्साहित किया गया। संगठन चेयरमैन मेजर जनरल सतवीर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल एसआर गुरंग ने कारगिल विजय दिवस पर भेजे गये संदेशों को पढ़कर सुनाया गया। संचालन...