पलामू, जुलाई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉल में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मेदिनीनगर के शहीद चौक पर माल्यार्पण से हुई। कर्नल संजय अखौरी, पूर्व महापौर अरुणा शंकर, अविनाश देव, परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र समेत कई पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े हजारों छात्रों ने शहीदों के सम्मान में मार्च निकाला। पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वीर नारियों और घायल सैनिकों को सम्मानित किया गया। नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और संत मरियम अकादमी के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर परिष...