शामली, जुलाई 27 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में कारगिल विजय दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। साथ ही देश के शहीदों को याद करते हुए भारत की शौर्यगाथाओं को सुनाया गया। शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने भारत माता को मुकुट पहनाकर उसका सम्मान किया।ं कहा कि भारत ने सदा ही दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा है, किन्तु कभी-कभी मित्रता की ओट में छिपकर भी शत्रु ने भारत पर यदि आक्रमण किया है तो हमारी सेना के सैनिकों ने उसका भी मुँह तोड जवाब दिया है। कारगिल युद्ध मंे यही सब हुआ था लेकिन हमारे वीर सैनिकों ने अपनी वीरता का अनोखा प्रर्दशन करते हुए शत्रु को भारत भूमि से मार भगाया। उन सैनिकों की वीरता एवं शौर्य को नमन करते हुए हमारा सिर गर्व से ऊँचा हो जाता है। इस युद्ध में हमारे देश के वीर सैनिकों ने बडी संख्या मे...