लखीसराय, जुलाई 27 -- बड़हिया, एक संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा खेल कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य सदाशिव कुमार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह, शिक्षक शशिभूषण पांडेय, सहयोगी ओंकार कुमार सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को नमन के साथ हुई। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त जवानों के साहस, वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके उपरांत एक सशक्त भारत के निर्माण हेतु शपथ ग्रहण कर देशभक्ति और उत्तरदायित्व का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ श...