लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखीसराय जिला परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ आमजन को सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया। यह आयोजन शहर के शहीद द्वार के पास आयोजित किया गया, जहां बिहार क्रिकेट एकेडमी के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा के निर्देशन में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी द्वारा किया गया। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक और मॉक ड्रिल के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की भयावहता और हेलमेट के उपयोग की अनिवार्यता को दर्शाया गया। डीएम मिथिलेश मिश्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जंगल भ्रमण के दौरान हे...