लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कारगिल युद्ध में भारत माता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवानों की स्मृति में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी एवं सभी मोर्चा के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत पुरानी बाजार सब्जी मंडी से हुई, जो शहीद स्थल लखीसराय तक पहुँचा। जुलूस में बड़ी संख्या में युवा, समाजसेवी, स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम प्रभारी विकाश आनंद साहू जिला अध्यक्ष - भाजपा ओबीसी मोर्चा, लखीसराय ने कहा: कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि देश के वीर जवानों की अदम्य शौर्यगाथा और बलिदान की अमर कहानी है। यह मशाल जुलूस शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा दे...