सहारनपुर, जुलाई 27 -- देवबंद कारगिल विजय दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पहुंच शहीदों को नमन किया। देवीकुंड रोड स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री डॉ. पवन संवई और सभासद मनोज सिंघल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस युद्ध में बलिदान हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि कारगिल ऑपरेशन केवल पहाड़ की चोटी को हासिल करने तक सीमित नहीं था, बल्कि भारत के शौर्य और अस्मिता की पुर्नस्थापना की जीत था। इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने शौर्य और साहस से दुश्मन का मुकाबला कर कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देशवासियों को गौरवान्व...