अमरोहा, जुलाई 27 -- द आइकॉनिक स्कूल जलालपुर खुर्द में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जरा याद करो कुर्बानी समारोह का आयोजन किया गया। कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्र-छात्राओं ने शहीदों की याद में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। सभी के मन में देश प्रेम की भावना जागृत हुई। छात्र-छात्राओं ने देश सेवा संग रक्षा का संकल्प लिया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शहीदों की गाथाएं सुनाते हुए देश की सेनाओं में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थापक दीपक धारीवाल ने भी संबोधन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, मुकुल, वसीम, सुमाया, रवींद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, श्रद्धा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...