आगरा, दिसम्बर 15 -- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र ने रविवार को 1971 युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम को याद करते हुए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पूर्व सैनिकों एवं बच्चों ने साइकिल रैली में प्रतिभाग किया। स्टेडियम से प्रारंभ हुई साइकिल रैली पॉलिटेक्निक कॉलेज पर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद 1971 युद्ध पर सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया। साइकिल रैली का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र अधिकारी कमांडर जगबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं आर्मड फोर्सेज और केंद्रीय सैनिक बोर्ड के साथ मिलकर फिट इंडिया मिशन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। रविवार को पूर्व सैनिकों एवं बच्चों ने शरीर को फिट रखने के लिए स्टेडियम से लेकर पॉलिटेक्निक तक साइकिल चलाई। इस दौरान भारत माता की...