देहरादून, जुलाई 26 -- कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि भारत के महान बलिदानी सैनिकों की शहादत और बहादुरी से पाकिस्तान सेना द्वारा कब्जा किए गए कारगिल क्षेत्र को दुश्मन से मुक्त करवाया गया था और आज जब हम और सारा देश कारगिल युद्ध के कारगिल विजय दिवस पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। कहा कि 1999 का वह मंजर आंखों के सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वालों का ऋण कोई नहीं उतार सकता है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कारगिल की पहाड़ियों में जब पाकिस्तान की सेना के घुसपैठियों ने कब्जा किया तब भारतीय सेना के लिए परिस्थितियां पूरी तरह स...