सीतापुर, जुलाई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कारगिल विजय से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारतीय सेना की ताकत, उस समय के हथियार, युद्ध में प्रयोग की गयी रणनीतियां, युद्ध के दौरान चुनौतियां एवं सैनिकों के अद्वितीय शौर्य को दिखाया गया। यह कार्यक्रम 7वीं कुमांयू बटालिन मध्य कमान, लखनऊ के द्वारा कारगिल युद्ध में विजय की 26 वीं वर्षगांठ के अवसर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाईक रैली आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में आगमन पर बाईक रैली का भव्य स्वागत किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी, जिसमें सैनिकों के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी सभी को दी गयी एवं पात्रों को लाभान्वित किया गया। शहीद सिपाही मनोज कुमार यादव ...