रुद्रपुर, जुलाई 26 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को एनसीसी कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों की गूंज और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। कैडेट्स ने पोस्टर मेकिंग, भाषण और देशभक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. सर्वजीत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है और व राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित होते हैं। लेफ्टिनेंट निमिता कन्याल ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए शहीदों के अदम्य साहस को नमन किया। कॉलेज की एएनओ लेफ्टिनेंट निमिता कन्याल उपस्थित रहे और कैडेट्स की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

हिंदी ह...